हरियाणा परिवार पहचान पत्र | Haryana Mera Parivar Pehchan Patra | parivar pehchan patra haryana download | परिवार पहचान पत्र Apply online | PPP Haryana Portal
Haryana Mera Parivar Pehchan Patra | हरियाणा मेरा परिवार पहचान पत्र
यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा परिवार की पहचान के लिए शुरू की गई है। इस योजना का नाम है Haryana Mera Parivar Pehchan Patra ( हरियाणा परिवार पहचान पत्र )। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों पर लागू किया जायेगा। परिवार पहचान पत्र के नाम से चलाई जा रही इस पीपीपी हरियाणा योजना में परिवार की पूरी जानकारी जोड़ी जाएगी।
हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड योजना पहले से ही चलायी जा रही है लेकिन इस योजना में परिवार से पहचान या आप आधार के माध्यम से किसी के परिवार के बारे में जानकारी जुटाने की कोई भी सुविधा नहीं दी गयी है। इस योजना से हरियाणा सरकार अपने राज्य में रहने वाले परिवारों का रिकॉर्ड आराम से डिजिटल रूम में रख सकती है।
हम आपको इस लेख में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी हरियाणा) योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस योजना के क्या लाभ हैं और आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, परिवार पहचान पत्र हरियाणा डाउनलोड कैसे करें इत्यादि हम आपको इस लेख में यह सारी जानकारी प्रदान करेंगे
परिवार पहचान पत्र के मुख्य बिंदु
• Name of the Scheme Haryana Parivar Pehchan Patra
• Beneficial for Citizen of Haryana
• Start Date 25-Jul-19
• Website https://meraparivar.haryana.gov.in/
• Launched By Shri Manohar Lal खट्टर
परिवार पहचान पत्र हरियाणा – Haryana Parivar Pehchan Patra
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना हरियाणा राज्य की श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा 2020 में शुरू की गई थी, इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार के एक पहचान पत्र को एक पहचान पत्र बनाया जाएगा। जो करीब 12 अंकों का होगा। यह पहचान पत्र (मेरा परिवार हरियाणा) सभी सरकारी कार्यालयों के लिए सरकारी आईडी के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमे परिवार के सभी लोगो की जानकारी होगी। यह सरकरी योजना (मेरा परिवार हरियाणा) केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है जो हर सरकारी योजना में काम आएगी। इस योजना में आप परिवार आईडी कार्ड ऑनलाइन भी बना सकते हैं।
Haryana Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य
हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का रिकार्ड कागजो पर रखना राज्य सरकार के लिए संभव नहीं होगा। हालाँकि राशन कार्ड में भी परिवार की जानकारी मिल जाती है लेकिन इसमें पारिवारिक रिकॉर्ड ठीक से उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए उपरोक्त योजना के सफल प्रक्षेपण से राज्य सरकार के लिए राज्य के निवासियों के डिजिटल रिकॉर्ड को बनाए रखना अब और भी आसान होगा और हरियाणा राज्य के सभी परिवारों का डाटा डिजिटली रूप में उपलब्ध हो जायेगा, जिस की मदद से राज्य सरकार को किसी योजना को शुरू करने के लिए परिवार के आकड़ो की जानकरी हो जाएगी। अभी mera parivar haryana का पत्र CSC केंद्रों पर बनाये जा रहे है केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों में परिवार पहचान पत्र बनाने पर भी विचार कर रही है.
meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल
हरियाणा सरकार ने इस योजना mera parivar haryana पत्र के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया है यहां से आप ऑनलाइन अपनी और अपने परिवार की सभी जानकरी अपडेट कर सकते है। हालांकि अभी तक इस लिंक को बंद किया गया था। आप आपने पास के स्कूल में या फिर किसी CSC केंद्र पर अपना नया Parivar pehchan patra बनवा सकते है अगर आपका पहचान पत्र पहले से ही बना है तो आप कोई भी अपडेट करना हो तो करा सकते हैं यह काम सरकारी स्कूलों में पोर्टल ऑपरेटर को यह काम दिया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य यह है की सभी परिवारों के डाटा का एक ही जगह पर डिजिटली तरीके से स्टोर करके उसका रिकॉर्ड बनाना है। सभी को योजना से जोड़ने के लिए अधिकारियों को भी लगाया गया है।
परिवार पहचान पत्र हरियाणा की जानकारी
» अभियान शुरू करने के बाद करीब 54 लाख परिवारों की सूची तैयार की जाएगी। इसमें हरियाणा राज्य की SECC सूची के तहत 46 लाख परिवार शामिल हैं, जबकि बाकी को शामिल किया जाना बाकी है।
» Parivar Pehchan Patra योजना के लॉन्च का एक महत्वपूर्ण कारन यह भी है कि इससे राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और साथ ही यह राज्य में बढ़ रहे डुप्लिकेट आधार कार्ड और अन्य समस्याओं को खत्म करेगा।
» पहले से ही SECC सूची में शामिल परिवार भी परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एसईसीसी सूची में शामिल नहीं होने वाले परिवारों को उपरोक्त योजना के तहत पंजीकरण करना होगा और जल्द ही परिवार पहचान पत्र के अभियान में शामिल होना होगा
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लाभ
» » परिवार पहचान पत्र यूनिक आईडी कार्ड में प्रत्येक परिवार के लिए अंकों की अद्वितीय संख्या होगी। इसके अलावा, कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे। कार्ड के उचित पंजीकरण के बाद यह प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा। कार्ड के शीर्ष में परिवार के मुखिया का नाम अंकित होगा। हालाँकि कार्ड में परिवार के बारे में अन्य विवरण भी शामिल होंगे।
» » हरियाणा में किसी भी सरकारी अधिकारी के लिए परिवार पहचान पत्र का चयन अनिवार्य हो गया है। लेकिन अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना पहचान पत्र प्राप्त करने में विफल रहता है तो उन्हें वेतन प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बिना किसी और देरी के सभी परिवारों को जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करना चाहिए।
» » फैमिली डेटा के ऑटोमैटिकअपडेट को पहचान के लिए फैमिली आईडी को डेट ऑफ़ बर्थ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा।
» » फैमिली आईडी सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति जैसी सभी सरकारी योजनाओं को जोड़ेगी, ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके। विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों तक लाभ इस डेटा बेस के माध्यम से अपने आप प्रदान किया जायेगा।
हरियाणा पहचान पत्र क्यों जरूरी है
• स्कूल कॉलेज मे दाखिला के लिए आपको फॅमिली आईडी पड़ती है।
• बैंक मे खता खुलवाने के लिए इसकी जरुरत पड़ेगी।
• कोई भी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको फॅमिली आईडी की जरूरत पड़ती है।
• किसी भी सरकारी कामकाज के लिए आपको फॅमिली आईडी की जरूरत पड़ती है ।
Haryana Parivar Pehchan Patra के दस्तावेज़
• मोबाइल नंबर
• आवेदक हरियाणा का ही निवासी हो।
• आधार कार्ड
• परिवार के पहचान पत्र दस्तावेज़
• पासपोर्ट साइज फोटो
बीपीएल कार्ड धारको के लिए राशन कार्ड
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कैसे करे?
» » यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से एक पहचान पत्र प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्थानीय एसडीएम कार्यालय, तहसील, सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, स्कूल या राशन डिपो से संपर्क करना होगा।
» » यहां आपको एक योजना का फॉर्म दिया जायेगा और उसमे आपसे आपके परिवार से जुडी कई जानकरियां मांगी जाएगी
» » mera parivar haryana योजना में Family ID बनवाते समय आप अपना ही नंबर देना है जो आपके पास हमेशा रहता हो
» » फिर आधिकारिक या पोर्टल ऑपरेटर अपनी आधिकारिक लॉगिन आईडी के साथ बनाए गए पोर्टल पर लॉग इन करेगा और आपका डेटा अपलोड करेगा।
परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करे – How to update Parivar Pehchan Patra
यदि आपके पास हरियाणा में मेरे परिवार मेरा पहचान पत्र बन गया है और आपको इसे अपडेट करने या कोई बदलाव करने की आवश्यकता है, तो आप अपने पत्र में आवश्यक समायोजन करने के लिए वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। आप इसे स्वयं ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं और यह वास्तव में सरल है।डाटा अपडेट करने के लिए नीचे दी गई विधि का पालन करें।
» आपको सबसे पहले मेरी परिवार हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “अपडेट फैमिली डिटेल्स” के तहत परिवार पहचान पत्र का चयन करना होगा।
» इस पेज पर नागरिक को अपने id के 8 अंक (या पहले के 12 अंक ) दर्ज करना होगा जब दर्ज करते हैं उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक one time password जयेगा
» सही ओटीपी दर्ज करने के बाद नागरिक को पीपीपी पृष्ठ दिखाया जाएगा जिसमे सभी परिवार का डाटा होगा यूजर परिवार का डेटा इस स्टेप पर अपडेट कर सकता है हालांकि, कुछ मामलों में इस डेटा को अपडेट करने की अनुमति उपलब्ध होगी (अधिक विवरण के लिए पोर्टल पर प्रकाशन देखें)
» एक बार जब नागरिक ने पूरे परिवार के लिए डेटा अपडेट कर दिया है, तो इसे सहेजने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» हरियाणा परिवार पहचान पत्र update होने के बाद रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। updation करने के बाद sign update फार्म PPP केंद्र पर जमा करवाना होगा।
परिवार पहचान पत्र या PPP haryana download कैसे करे ?
यदि आप का पहचान पत्र बन गया है और आप parivar pehchan patra haryana download करना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन CSC digital पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है।
Helpline number
यदि आप कार्ड से संबंधित कोई मदद चाहते हैं या कोई पूछताछ करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं, यह हरियाणा परिवार पहचान पत्र की हेल्पलाइन है ये नंबर ऑफिस हॉर्स में सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगा आप सुबह 8 से रात 8 बजे तक इस नंबर पर कॉल कर सकते है
Helpline: 0172-3968400 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)
इसे भी पढ़ें :-
रतन टाटा और गौतम अडानी में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है
Nal Jal Yojana Bihar 2022 | मुख्यमंत्री नल जल योजना बिहार