Mobile Phone का Data (Deleted Data) Recover कैसे करें हिंदी में
Mobile Data Collection Software के बारे में, हम आज आपको बताने वाले हैं कि मोबाइल डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें.
Android Phone data recovery kaise kren:- दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन का कोई जरूरी डाटा डिलीट हो गया है और आप गूगल पर सर्च कर रहे थे कि इसे कैसे रिकवर करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसे – कैसे वापस पाएं मोबाइल का डिलीट किया हुआ डाटा लाओ
Mobile Phone Ka Data Recover Kaise Kare In Hindi
हमें लगता है कि आपका मोबाइल डेटा गलती से हटा दिया गया है या किसी अन्य कारण से आपके मोबाइल में रखा गया महत्वपूर्ण डेटा या फ़ाइल हटा दिया गया है।
आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आप सोच रहे होंगे कि यह फ़ाइल या डेटा कभी वापस नहीं किया जा सकता है, लेकिन आपका ऐसा सोचना गलत है।
आज के डिजिटल युग में हर समस्या का समाधान है। आज हम सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी मोबाइल फोन का डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं। डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर।
Android Mobile Phone में Lost Data को कैसे Recover करें हिंदी में
इस आर्टिकल में आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुई फाइल्स और डेटा को रिकवर कर सकते हैं।
आपने देखा या सुना होगा कि आप कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर कर सकते हैं, उसी तरह हम अपने मोबाइल में रखे जरूरी डेटा या फाइल, फोटो, वीडियो, ऑडियो को रिकवर करते हैं।
पोस्ट में बताए गए तरीकों का सही तरीके से इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल डेटा को रिकवर करने में जरा सी भी गलती करते हैं तो आपका डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ध्यान से डाटा रिकवर करें।
एंड्राइड मोबाइल फोन का डिलीट डाटा रिकवरी कैसे करें हिंदी में
यदि आप चाहते हैं कि आपके Mobile यानी Android Smartphone के Delete Data को Recover करना है तो आपको –
कंप्यूटर या लैपटॉप में मोबाइल डेटा को रिकवर करने वाले ऐप्स को इंस्टॉल करना होता है, जो आपके एंड्राइड मोबाइल फोन में डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने में आपकी मदद कर सकता है।
Mobile Data Recover करने सही का तरीका – step by step
मोबाइल डेटा Recover के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर जिसका नाम Easeus Mobi Saver को अपने कम्प्यूटर में Install करे।
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको इस सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन इस्तेमाल करना है, आप चाहें तो पेड वर्जन ले सकते हैं, लेकिन यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है।
इस सॉफ्टवेयर को लैपटॉप में इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन को यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल फोन की पूरी जानकारी यानी अनुमति कंप्यूटर को देनी होगी।
इसके लिए आपको MOBILE PHONE की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन को ओपन करना है, यहां आपको डेवलपर मोड को इनेबल करना है।
Developer Mode को चालू करने के लिए आपको Build Number पर कम से कम 7 बार क्लिक करना होगा जिससे आपका Developer दिखाई देगा।
अब आपको Setting में Develeper Mode को Find करना है, अगर आपको इस Option को खोजने में परेशानी हो रही है, तो आप Setting में दिए गए Search Box की मदद से भी इस Option को ढूंढ सकते हैं।
Developer Option में जाने के बाद आपको Dibbing के Option को On करना है।
आपका मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट होने के बाद Easeus Mobi Saver आपको कुछ Permission या Message देगा आपको इसे Ok करना है।
आपका मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर से कनेक्ट होने के बाद, यह आपको दिखाएगा कि आप कौन सा डेटा पुनर्प्राप्त करना चाहते हैं। यहां आप जो भी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करेंगे, वह रिकवर होना शुरू हो जाएगा।
अगर आपका डाटा रिकवर होता दिख रहा है तो आप समझ सकते हैं कि वह कितना खुश है, अब इस प्रोसेस में ज्यादा समय लगेगा, यह आपके मोबाइल में डिलीट हुए डाटा के साइज पर निर्भर करेगा, क्योंकि यह फाइल के साइज पर निर्भर करता है।
How to Recover Android Mobile Data in Hindi
दोस्तों हमने आपको Android Mobile Data Recovery के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप इस जानकारी को ठीक से समझ लें और डाटा को रिकवर कर लें। और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त या रिश्तेदार भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकें।
“Android Phone data recovery kaise kren”
आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें, मिलते हैं अगली रोचक जानकारी के साथ, तब तक आप Rostr.in को पढ़ते रहे।
Read more:
एसक्युएल (SQL) क्या है इसके प्रकार सहित (What is SQL in Hindi)
Comment on “How to recover Mobile Phone data in hindi ?”