दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि Whatsapp में आप Channel कैसे बना सकते हैं। हाल ही में व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे आप अपना चैनल बना सकते हैं। इसमें हर व्हाट्सऐप users अपना खुद का चैनल बना सकता है और अपने फॉलोवर्स को मैसेज, फोटो, और और भी कई चीजें भेज सकता है। सबसे बढ़िया बात यह है कि इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं है। तो चलिए, हम जानते हैं कि WhatsApp Channel क्या होता है।
WhatsApp Channel क्या है?
अगर आपको नहीं पता है की व्हाट्सऐप चैनल क्या है तो हम आपको बताना चाहते है की Whatsapp channel एक ऐसा फीचर है जिससे आप अपने फॉलोवर्स के लोगों को एक ही समय में मैसेज भेज सकते हैं। इसका मतलब है कि आप एक ही बार में अपने सभी फॉलोवर्स के सभी मेम्बर्स तक अपना मैसेज पहुंचा सकता है।
इससे आप अपने फॉलोवर्स के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं। और आप उनको एक अच्छा experience दे सकते हैं। यह एक सरल तरीका है Social Media पर अपने audience के साथ सीधे बातचीत करने का, जिससे आप और भी अधिक मिलकर एक दूसरे के साथ संबंध बना सकते हैं।
WhatsApp Channel बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
अगर आप भी व्हाट्सऐप पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक चीज़ों की जरूरत होती है। यहां हम जानेंगे कि आपको व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए कौन-कौन सी आवश्यकता पढ़ सकती है। ताकि आप आसानी से अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ सकें और उन्हें नई सूचनाओं तक पहुंचा सकें।
1. Whatsapp बिजनेस अकाउंट
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए, आपके पास व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास अभी तक नहीं है, तो आप व्हाट्सएप वेबसाइट पर जाकर बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं।
2. व्हाट्सएप बिजनेस App
आपके पास व्हाट्सएप बिजनेस एप भी होना जरुरी है। यदि आपके पास अभी तक नहीं है, तो आप व्हाट्सएप वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
3. इंटरनेट कनेक्शन
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए, आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
4. मोबाइल फोन या कंप्यूटर
व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर होना चाहिए जिसपे आप व्हाट्सएप बिजनेस एप का use कर सकते हैं। अगर आपके पास वे सभी चीजें हैं, तो आप एक WhatsApp चैनल बना सकते हैं। इसके लिए, आपको WhatsApp ऐप में जाकर “नया ग्रुप” या “नया चैनल” का ऑप्शन चुनना होगा, और फिर आपको अपने चैनल का नाम और Description देने के लिए पॉपअप पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
WhatsApp Business Account कैसे बनाएं?
अपने यहाँ तो जान ही लिया है की whatsapp चैनल बनाने के लिए क्या आवश्यक है। तो आप जानते है की व्हाट्सएप business अकाउंट कैसे बनाये जाते है। बिज़नेस अकाउंट बना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए points को फॉलो करना पढ़गे। जिसे आप अपना whatsapp बिज़नेस अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको व्हाट्सएप बिजनेस एप डाउनलोड करना होगा।
- एप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा।
- फिर आपको व्हाट्सएप बिजनेस एप में जाकर अपना बिजनेस अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनते वक्त आपको अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देनी होगी।
- जब आप अपनी जानकारी भर देंगे तो आपका व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट तैयार हो जाएगा।
WhatsApp Channel बनाने के लिए Step by Step guide
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिसे दुनियाभर के लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक नया फंक्शन शामिल हुआ है। जिसमे आप अब पर्सनल चैट के अलावा चैनल भी बना सकते हैं। इस चैनल की मदद से आप एक समय में हजारों लोगों तक अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी अपना WhatsApp चैनल बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि WhatsApp पर चैनल कैसे बनाया जाता है, स्टेप-बाय-स्टेप।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर WhatsApp ऐप खोलें। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्ल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर यदि पहले से ही है, तो उसे open करें।
- व्हाट्सऐप खुलने के बाद, आपको ‘Updates’ टैब पर जाना होगा। यहां,आपको व्हाट्सऐप द्वारा जारी किए गए सभी अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी मिला जाएगी।
- ‘Updates’ टैब पर, स्क्रीन के उपरी दाईं कोने में ‘+” आइकन दिखेगा, जिसे चुनकर आप ‘New Channel’ बना सकते हैं।
- चैनल बनाने के लिए आपको एक अच्छा सा नाम और छोटा सा डिस्क्रिप्शन देना होगा। आपके द्वारा दिए गए नाम और Description से ही लोग आपके चैनल के बारे में जान सकेंगे।
- अब आपको चैनल की प्राइवेसी सेट करनी होगी। आपको चैनल की Privacy Setting का Option मिलेगा, जहां आप पब्लिक या प्राइवेट चैनल का सिलेक्शन कर सकते हैं।
- इसके बाद आप चैनल पर लोगो को जुड़ने के लिए अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से लोगों को चुन सकते हैं।
- फिर आपको अपने क्रिएट किये गए चैनल पर अपनी प्रोफाइल फोटो और Description लिखना होगा।
- चैनल Preview देखें अगर सब कुछ ठीक है तो ‘Create Channel’ बटन पर क्लिक करें।
- चैनल बनाने के बाद व्हाट्सऐप आपसे उसे activate करने के लिए कहेगा, जिसके लिए आपको एक लिंक भेजा जाएगा।
WhatsApp Business API क्या है?
WhatsApp Business API क्या है। यहाँ पे बहुत से लोग है जिन्हे नहीं पता की API क्या है तो हम आपको बताना चाहते है। की व्हाट्सप्प बिज़नेस API एक ऐसा messaging platform है। जो businesses को मदद करता है। अपने customers के साथ सीधे तौर पर connect करने का, इसका मुख्या उद्देश्य businesses को उनके customers के साथ अच्छी तरह से बात-चीत और interaction करवाने का होता है।
WhatsApp Business API का उपयोग कैसे करें?
WhatsApp Business API एक tool है। जो businesses को आसान तौर पर उनके कस्टमर्स के साथ कनेक्ट करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करके आप सीधे तौर पर अपने customers से बात कर सकते हैं। उनके सवालों का जवाब दे सकते है,और ऐसा करके आप अपने सर्विसेज को improve कर सकते हैं। आइये अब जानते है, व्हाट्सएप्प बिज़नेस API का उपयोग कैसे किया जाता है। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।
● Registration और Approval:
सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प बिज़नेस API के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको WhatsApp के official business portal पर जाना होगा। Registration के बाद आपको approval मिलने पर ही आप इस API का इस्तेमाल कर सकते हैं।
● Integration
जब आपका रजिस्ट्रेशन approve हो जाये तब आपको इससे अपने existing बिज़नेस सिस्टम्स के साथ जोड़ना होगा। इससे आप अपने कस्टमर database को मैनेज कर सकते हैं। और WhatsApp के through उनके साथ जुड़ सकते हैं।
● Messages और Interaction
अब आप रेडी हैं अपने customers के साथ interact करने के लिए। आप ऑटोमेटेड messages भेज सकते हैं। उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं। और उनके साथ direct तौर पर बात-चीत करके उनके needs को समझ सकते हैं।
● Analytics और Feedback
WhatsApp Business API आपको analytics और feedback देता है। जिससे आप अपने interactions का अन्दाजा लगा सकते है। इससे आप अपने services को और बेहतर बना सकते हैं।
Read Also – How to recover mobile phone data
WhatsApp Channel को बढ़ावा देने के लिए टिप्स
WhatsApp Channel को और famous और फायदेमंद बनाने के लिए कुछ सिंपल tips हैं, जो आपकी मदद करेंगे आपके customers के साथ जुड़े रहने में।
आकर्षक Profile
- अपने चैनल का प्रोफाइल ऐसा बनाएं जो दिखने में खूबसूरत लगे।
- अपने business का सही logo और नाम ऐड करें।
Clear Information
- आप्के हमेशा सही जानकारी दे। और सही कांटेक्ट details और address प्रोवाइड करें। ताकि customers को आपको आसानी से कांटेक्ट कर सकें।
- अपने बिज़नेस hours को साफ़ तरह पर बताएं।
Regular Updates
- अपने customers, को रेगुलर updates और ख़ास ऑफर्स भेजें।
- Updates उनके लिए रोचक और फायदेमंद होने चाहिए।
Customers के साथ जुड़ना
- अपने कस्टमर्स के साथ एक्टिव इंटरेक्शन करें।
- जल्दी से जल्दी उनके सवालों का जवाब दें, और उनके साथ अच्छे से कम्यूनिकेट करें।
सुरक्षा
- अपने चैनल को सुरक्षित रखें।
- कस्टमर डाटा का ध्यान रखें और उनकी privacy को मेन्टेन करें।
उम्मीद करते है। की आपको हमारे ये टिप्स अच्छे लगे होंगे। आप इन चोटें छोटे तरीकों सेआप अपने WhatsApp channel को और भी attractive और अच्छा बना सकते हैं। जिससे आपके customers आपके साथ जुड़ते रहें।
निष्कर्ष
Whatsapp Channel एक नया फीचर है जिससे आप एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं। अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ने के लिए आपको व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट चाहिए। चैनल बनाने के लिए “Updates” टैब में “+” आइकन पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। अपने चैनल को बढ़ावा देने के लिए, आकर्षक प्रोफाइल बनाएं, नियमित अपडेट भेजें, ग्राहकों से जुड़ें और चैनल की सुरक्षा रखें। इस फीचर से आप ग्राहकों से जुड़ सकेंगे, जानकारी दे सकेंगे, फीडबैक ले सकेंगे और अपने बिजनेस को बढ़ा सकेंगे।
Comment on “WhatsApp Channel कैसे बनाये?”