टॉप 10 Files Recovery Softwares
महत्वपूर्ण फाइलों का करप्ट या गलती से डिलीट हो जाना आपके काम के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। इंटरनेट पर आपको कई ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे, जो फ्री में फाइल्स रिकवर करते हैं। Top 10 laptop data recover software
लेकिन जबकि रिकवरी सभी फ़ाइल फॉर्मेट्स को सपोर्ट नहीं करती है, जिसके कारण आपके लिए सभी फ़ाइलों को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी करप्ट फाइल को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। Top 10 laptop data recover software
1 Orion file Recovery
ओरियन सॉफ्टवेयर नवीनतम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अच्छा काम करता है। सॉफ्टवेयर में विज़ार्ड रिकवरी विकल्प है, जो रिकवरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से और सटीक रूप से निर्देशित करता है। सॉफ्टवेयर फ्लैश ड्राइव, मेमोरी कार्ड और हार्ड ड्राइव से फाइलों को रिकवर करने में भी सक्षम है। सॉफ्टवेयर $17 और $20 की वार्षिक प्लान्स के साथ-साथ $0.83 की मासिक योजना में उपलब्ध है।
PROS :
• यह FAT तथा NFTS Files को support करता हैं |
• हार्ड ड्राइव्स और SD कार्ड्स को अच्छे से स्कैन करता हैं
• इसमें Sort तथा Filter option भी Available हैं |
CONS :
• एडवांस फ़ाइल रिकवरी के लिए उपयुक्त है।
• ये Mac OS तथा Linux को support नहीं करता हैं |
2. PC Inspector File Recovery
अगर आप अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से फाइल्स को रिकवर करना चाहते हैं तो पीसी इंस्पेक्टर सबसे अच्छा विकल्प है। इसकी खासियत यह है कि सिस्टम खराब होने की वजह से जिन फाइलों का BIOS से पता लगाना मुश्किल होता है, पीसी इंस्पेक्टर उन फाइलों को भी आसानी से रिकवर कर सकते हैं। साथ ही पीसी इंस्पेक्टर सॉफ्टवेयर अनगिनत फाइलों को रिकवर करने में सक्षम है, वह भी बिल्कुल मुफ्त।
PROS :
• software boot sector पूरी तरह से खराब होने या डिलीट होने के बावजूद भी यह फाइल्स को रिकवर करता है।
• इसे Html फ़ाइल के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।
• यह Network Drives को Supports करता हैं तथा Damaged Files को भी रिकवर कर सकता है |
CONS :
• कंप्यूटर से निकली हुई हार्ड डिस्क के फ़ाइल को भी रिकवर करने में सक्षम है।
• ये Mac OS तथा Linux को support नहीं करता हैं |
3. Undeleted 360
Undeleted 360 न केवल आपकी हार्ड डिस्क से बल्कि मीडिया स्टोरेज जैसे पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, यूएसबी आदि से भी आपकी सभी फाइलों को रिकवर करता है। आप सिर्फ डिलीटेड ही नहीं, बल्कि वायरस के कारण करप्ट फ़ाइलों को भी रिकवर कर सकते हैं। Undeleted 360 सॉफ्टवेयर उपयोग करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है।
PROS :
• Corrupted फाइल्स को भी रिकवर करने में सक्षम है।
• Hard Disk, Pen drive, USB, Memory Card, तथा Smartphones को भी रिकवर करने में support करता हैं |
• Files तथा Folder को भी रिकवर करता हैं |
• Sort तथा Filter करने में सक्षम हैं |
CONS :
• Window के अलावा यह किसी भी अन्य फाइल को सपोर्ट नहीं करता है |
4. UNDELETE MY File Pro
Undeleted my file pro सॉफ्टवेयर की फाइल रिकवरी स्पीड बहुत अच्छी मानी जाती है। फाइलों के साथ-साथ आपके डिलीट हुए ई-मेल्स और ई-मेल्स में शामिल फाइलें भी रिकवर हो जाती हैं। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर स्कैनिंग के दौरान आपकी फाइलों को सुरक्षा भी प्रदान करता है। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से निकाली गई हार्ड डिस्क से अपनी फाइलों को रिकवर करना चाहते हैं तो इस सॉफ्टवेयर से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
PROS :
• इसका Interface User-Friendly हैं |
CONS :
• यह Windows 10 तथा 8 operating system को ही सपोर्ट करता हैं |
• ये Mac OS तथा Linux को support नहीं करता हैं |
• इस सॉफ्टवेयर में online support नहीं हैं |
• File Recovery के पहले आप किसी भी प्रकार के फाइल का preview को नहीं देख सकते हैं |
5. Wise Data Recovery
वाइज डेटा रिकवरी एक मुफ्त ऑनलाइन फाइल रिकवरी टूल है जिसके लिए आपको फाइलों को रिकवर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। सॉफ्टवेयर टूल पेन ड्राइव, एसडी कार्ड जैसे विभिन्न स्टोरेज मीडिया से आपकी फाइलों को रिकवर करने में सक्षम है। साथ ही, रिकवर किए गए डेटा को अन्य स्टोरेज डिवाइस में भी स्टोर किया जा सकता है।
PROS :
• इसका इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है।
• इसका पोर्टेबल वर्जन उपलब्ध है।
• यह हार्ड ड्राइव और यूएसबी को सपोर्ट करता है।
CONS
• यह MacOS तथा Linux को भी सपोर्ट करता हैं |
• यह Advance Recovery को सपोर्ट नहीं करसकता है |
• इसमें कोई Preview Available नहीं हैं |
6. Puran File Recovery
पुरान फ़ाइल रिकवरी सॉफ़्टवेयर एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसका उपयोग आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उपयोगों के लिए कर सकते हैं। आप हार्ड डिस्क, हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव आदि जैसे स्टोरेज डिवाइस से अपनी फाइलों को रिकवर कर सकते हैं। भले ही आपका स्टोरेज डिवाइस आपके द्वारा फॉर्मेट किया गया हो या गलती से फॉर्मेट किया गया हो, आपकी सभी फाइलों को पुराने सॉफ्टवेयर द्वारा आसानी से रिकवर किया जा सकता है। आपको VS फ़ाइल पुनर्प्राप्ति सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
PROS :
• यह फाइल को Deeply Scan करता हैं |
• इसका Interface काफी user-friendly हैं |
• यह BartPE Environment को सपोर्ट करता हैं |
CONS :
• Ext3 और ext4 जैसे फ़ाइल फॉर्मेट्स को यह सपोर्ट नहीं कर सकता
• इसमें कोई Preview Available नहीं हैं |
• यह Linux, MacOs को सपोर्ट नहीं कर पाता |
7. Get Data Back
गेट डेटा बैक आपकी अनगिनत फाइल्स को आसानी से रिकवर करने के लिए सक्षम है। आपकी फाइलों के साथ फोल्डर को बिना किसी नुकसान के रिकवर किया जा सकता है।
PROS
• इसे Use करना बेहद आसान हैं |
• इसे Configure करना भी बेहद आसान हैं |
CONS
• बजट के अनुसार महंगा है।
8. Recover My Files –
रिकवर माय फाइल्स सॉफ्टवेयर के साथ आप अपनी फ़ाइलों को रिकवर करते समय प्रीव्यू भी देख सकते हैं। यह FAT 12, FAT 16, FAT 32, NFTS, NFTS5, HFS, HFS+ फ़ाइल फॉर्मेट्स को रिकवर करने में भी सक्षम है। अपनी फ़ाइलों को रिकवर करने के लिए आपको किसी अतिरिक्त ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।
PROS
• एक्सटर्नल (External) डिवाइज से भी डेटा को रिकवर कर दिया जा सकता है।
• फाइल्स को गहराई से स्कैन करता है।
• बहुत सारे files format से यह फाइल रिकवर करता हैं |
CONS
• इसमें Options काफी Limited हैं |
9. Advanced Disk Recovery
एडवांस डिस्क रिकवरी द्वारा हार्ड ड्राइव, CDs, DVDs जैसे एक्सटरनल डिवाइज से भी फाइल्स को रिकवर किया जा सकता है। साथ ही, अगर आपके डिवाइस से कुछ फाइल्स लंबे समय से डिलीट हो गई हैं, और आप उन फाइलों को रिकवर करना चाहते हैं, तो एडवांस डिस्क से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
PROS
• किसी भी फाइल को Scan करने के लिए यह काफी Trustworthy software है।
• External Connected Device से यह फाइल रिकवर करता हैं |
CONS
• फ्री डेटा रिकवर करने की मर्यादा सीमित है।
10. Handy Recovery
Handy recovery सॉफ्टवेयर डिलीट हुए फाइल्स के साथ ही करप्टेड फाइल्स को भी रिकवर करता है। साथ ही फाइल्स को नाम, तारीख, साइज अन्य माध्यमों की मदद से फ़िल्टर करने में सक्षम है।
PROS
• यह फाइल्स को Systematically तरीके से रिकवर कर लेता हैं |
• यह software deleted files को भी अपने से ही Preview कर लेता हैं |
• यह Windows 2000/XP/Vista/Windows 7 फाइल्स को ही सपोर्ट करता हैं |
CONS
• Recycle Bin से डिलीट हुई फाइल्स को भी रिकवर करने में सक्षम है।
निष्कर्ष :- मैंने आपको इस आर्टिकल में Top 10 laptop data recover software के बारे में बताया है इसमें अगर आपको कोई भी कमी लग रही हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं
इसे भी पढ़ें :-
2022 में इंडिया के 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स | Top 10 Best Indian Electric Scooters of 2022
2022 के Top 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकल्स | Top 10 Best Electric Cycles of 2022