दोस्तों आज कल के टाइम में देखा जाये तो फ़ोन ज्यादा तर चोरी हो जाते है। यह फिर हम उसे कही भूल जाते है। अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो गया है, तो आप उसे बहुत ही आसानी से गूगल की मदद से खोज सकते हैं। मोबाइल का चोरी हो जाना या गुम हो जाना एक normal प्रॉब्लम है और इसका हल गूगल की “Find My Device” एप्लिकेशन से मिल सकता है। इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपने डिवाइस को आसानी से खोज सकते हैं।
आप अपने मोबाइल की खोई गई या चोरी हुई डिवाइस को गूगल अकाउंट से जोड़कर उसकी लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए, आपको फ़ोन की ब्राउज़र पर “Find My Device” लिखकर सर्च करना होगा और फिर गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा। इसके बाद, आप अपने मोबाइल की वर्तमान लोकेशन, बैटरी की स्थिति, और अन्य विवरणों को देख सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपका फ़ोन कभी भी न गुमे, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने फ़ोन में जीमेल आईडी लॉग इन करके रखें और डिवाइस की लोकेशन को भी ऑन रखें। इससे आप अपने फ़ोन को खोजने में मदद कर सकते हैं।
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे?
आजकल, मोबाइल फोन हमारे जीवन का बहुत important हिस्सा हो चुका है। और अगर ऐसे में जब हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है। तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन गूगल ने ऐसे बहुत तरीका दिया है। जिससे हम चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं। तो आइये नीचे दिए गए points में हम आपको उन तरीको के बारे में जानते है।
● गूगल अकाउंट से login करें
अपने गूगल अकाउंट से उस डिवाइस पर login करे जिसे पर आप खोजना चाहते है।
● Find My Device सेवा खोजें
लॉगिन करने के बाद, गूगल के “Find My Device” सेवा को खोजें। आप इसे अपने गूगल अकाउंट के मेनू से भी पहुंच सकते हैं।
● फ़ोन की लोकेशन देखें
इसके बाद आपको उस मोबाइल की current लोकेशन दिखाई जाएगी। जो आपको एक नक्शे पर दिखाएगा।
● विकल्प प्रयोग करें
फिर आप different option कर सकते हैं, जैसे कि रिंग, ब्लॉक, या डेटा हटाना।
● पुलिस से सहायता ले
अगर आपको मोबाइल ढूंढ़ने में प्रॉब्लम हो रही है। तो आप अपने स्थानीय पुलिस में जा के मदद ले सकते है। और आप उन्हें Find My Device से आई information दिखा सकते है।
इसके अलावा अगर आप अपने गूगल अकाउंट को safe रख सकते है। तो यह भी आपके मोबाइल फ़ोन को सुरक्षा रखने में मदद करता है।
कंप्यूटर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें?
अगर आपके पास कंप्यूटर या पीसी है, तो आप इसका इस्तेमाल करके भी अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल की “Android Device Manager” वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहां आप अपनी Gmail ID से लॉगिन करें। लॉगिन करते ही गूगल मैप में आपके मोबाइल की वर्तमान स्थिति दिखाई जाएगी। इसके लिए आपके फोन का ऑनलाइन होना आवश्यक है। यहां आपको अपने मोबाइल को कंट्रोल करने के लिए 3 विकल्प मिलेंगे, जैसे कि Erase, Ring, Lock।
❖ lock
यदि आपको लगता की आपका मोबाइल नहीं मिलेगा। तो आप अपने लॉक का use करके अपने मोबाइल को लॉक कर सकते है। यहाँ आप एक मैसेज भी सेंट कर सकते है। जिससे आप लिख सकते है की ये फ़ोन खो गया है जिसको भी ये मिले तो इस नंबर पर कांटेक्ट करे।
❖ Ring
अगर आपको लगता है आपका फ़ोन कही खो गया है और वो नहीं मिल रहा है तो ring का use कर सकते है। लेकिन अगर आपको लगता है की आपका फ़ोन चोरी हो गया है। तो आपको ring का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना है। क्युकी इससे सामने वाले को पता चल सकता है की आप मोबाइल को ट्रैक कर रहे है। लेकिन अगर आपका फ़ोन घर पर कही खो गया है तो उसे ढूंढने के लिए आप ring का use कर सकते है।
❖ Erase
इस option का use करके आप अपने फ़ोन की बहुत सारी personal information को पूरी तरह हटा सकते है। ऐसा करने से आपका खोया हुआ फोन जिस किसी के पास होगा उसे आपके फ़ोन कि कोई पर्सनल डिटेल नहीं मिलेगी।
Read also –WhatsApp Channel कैसे बनाये?
चोरी हुए फोन को ब्लॉक कैसे करें?
चोरी हुए फ़ोन को ब्लॉक करना बहुत ही important है। जो आपकी पर्सनल information और डाटा को safe रखता है। यदि आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो नीचे दिए गए तरीको से आप अपना खोया हुआ फ़ोन ब्लॉक कर सकते है। तो चलिए जानते है कि आप अपना चोरी हुआ फ़ोन कैसे ब्लॉक कर सकते है।
1. आपका सबसे पहले काम होना चाहिए अपनी Telecom Company से कनेक्ट करना। इसके लिए उनके Customer care center से बातचीत करें या उनकी वेबसाइट पर जाएं।
2. आपको अपने फ़ोन नंबर और अपनी पहचान verified करने के लिए थोड़ी सी जरुरी documents देनी होगी।
3. आपको फोन ब्लॉक करने के लिए टेलीकॉम कंपनी से कॉन्टेक्ट करना होगा, और वहां आपको इस कार्रवाई के लिए निर्देश और एक विशेष नंबर मिलेगा।
4. यदि आपने अपने फ़ोन को Google account से जोड़ा है, तो आप Google device manager का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को दूसरे स्थान से ब्लॉक और लॉक भी कर सकते हैं।
5. जब आपका फ़ोन बंद हो जाए, तो अपने गूगल अकाउंट को safe रखें और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए भी सुरक्षा के बारे में सोचें।
जब भी आपका फ़ोन चोरी होता है तो आप इन तरोको का use करके आप अपने फ़ोन को ब्लॉक कर सकते है इससे आपकी सारी पर्सनल informtion सेफ रहती है।
चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत कैसे
चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत करने का पहला कदम है स्थानीय पुलिस स्थाने में जाना। वहां, आपको चोरी हुए मोबाइल की जानकारी, खोई गई जानकारी, और अन्य आवश्यक document देना होगा। और पुलिस थाने जाते समय अपने चोरी हुए मोबाइल की डिटेल्स, बिल, और अन्य संबंधित document जरूर साथ लें जाये। कई जगह ऑनलाइन शिकायत पोर्टल्स होते हैं जिनपर आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए राज्य पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां शिकायत दर्ज करें।
फिर आपको एक Online form भरना होगा। इसमें आपको अपनी जानकारी, मोबाइल की डिटेल्स, और शिकायत की पूरी जानकारी देनी होगी। और अगर पुलिस को आपकी फिर से जरुरत पढ़ती है। तो वे आपसे फिर से जानकारी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसमें आपको अपने मोबाइल की इमेज, साइनेचर, और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी। ये करने के बाद पुलिस आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेगी ताकि आपका चोरी हुआ मोबाइल मिल जाये।
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने इससे चोरी हुए मोबाइल को खोजने के लिए बताए गए तरीकों को अच्छी तरह समझा होगा। अगर आपको हमारी इस पोस्ट “चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे गूगल की मदद से” पसंद आई है, तो इसे अपने दूसरे सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी शेयर करें।