Battlegrounds Mobile India Download कैसे करें, जानें तरीका
Battlegrounds Mobile India Download : भारत में सभी Android यूजर्स के लिए PUBG Mobile का अर्ली एक्सेस उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को गेम का अर्ली एक्सेस वर्जन उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, तब केवल सीमित खिलाड़ी ही एक परीक्षक के रूप में हस्ताक्षर कर सकते थे। अब क्राफ्टन ने गेम की शुरुआती पहुंच सभी के लिए उपलब्ध करा दी है।
इसे भी पढ़े:- PUBG Mobile Lite Download New Update 2022 Apk | PUBG Lite Download
ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को डाउनलोड करके खेलना शुरू कर सकते हैं। पहले चर्चा थी कि गेम को 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया। लेकिन, गेम के प्रशंसक बीटा वर्जन से भी इसका आनंद ले सकते हैं। यह गेम की सार्वजनिक रिलीज जुलाई महीने के अंत तक हो गयी थी,
अपने एंड्राइड फ़ोन पर ऐसे खेलें गेम
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सभी के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, आपको इससे पहले इस पेज पर जाना होगा और ‘बीम ए टेस्टर’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप गेम का अर्ली एक्सेस वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे।
Battlegrounds Mobile India Download कैसे करें
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जोकि जरूरी होगा इसके लिए।
1: Battlegrounds Mobile India Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाना होगा।
2: उसके बाद उपर सर्च बॉक्स में Battleground Mobile India लिखना होगा।
3: उसके बाद सबसे टॉप पर Battleground Mobile India मिल जाएगा, उस पर आपको क्लिक करा है फिर यदि आप डाउनलोड करना चाहता है तो इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
4: यदि आप इस गेम को Battlegrounds Mobile India Download करने से पहले खेलना चाहते हैं तो लेफ्ट साइड में लिखा Try Now बटन पर क्लिक करके आप इसे एक बार खेल भी सकते हैं।
प्लेयर्स बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को गूगल प्ले स्टोर से या गेम की APK और OBB फाइलों का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इन फोन में नहीं चलेगा बैटलग्राउंड मोबाइल (Battlegrounds Mobile India)
गेम के फोन सपोर्ट की बात करें तो यह गेम लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में चलेगा। लेकिन, दो ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से गेम नहीं खेल पाएगा। ये कारक हैं RAM और Android Edition। BGMI चलाने के लिए, फ़ोन में कम से कम 2GB RAM और फ़ोन का OS Edition Android 5.1.1 या इससे ऊपर का होना चाहिए।
गेमर दिसंबर 2021 तक अपने PUBG मोबाइल डेटा को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। आपके द्वारा ट्रांसफर किया गया डेटा भारत और सिंगापुर में क्राफ्टन के सर्वर पर सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाएगा। कंपनी ने यह जानकारी दी है।
crafton ने घोषणा की है कि भारत में BGMI को early access में 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। हालाँकि, इसे बहुत अधिक आश्चर्य नहीं माना जा सकता है। क्योंकि इसका खिलाड़ी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिलहाल इस गेम को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि हाल ही के कुछ दिनों में इसे iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध की जाने की तयारी जोरो से हैं।
Conclusion
हमने आपको Battleground Mobile India APK Download कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी बता दी हैं. आप इस गेम को तब डाउनलोड कर पाएंगे जब आपके पास तेज इंटरनेट कनेक्शन और कम से कम 2 जीबी रैम वाला मोबाइल होगा। हम आशा करते हैं कि आप सभी को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battleground Mobile India) कैसे डाउनलोड करे लेख पसंद आया होगा।
दूध का व्यापार कैसे शुरू करें? | Milk Dairy Business Plan in Hindi
Comment on “Battlegrounds Mobile India Download कैसे करें, जानें तरीका”