Sunday, September 24, 2023
HomeBlogमेरा मोबाइल कौन सा है? | Google Mera Mobile Kaun Sa Hai

मेरा मोबाइल कौन सा है? | Google Mera Mobile Kaun Sa Hai

मेरा मोबाइल कौन सा है? | Google Mera Mobile Kaun Sa Hai

क्या आप लोग भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और आप लोग नहीं जानते कि मेरा मोबाइल कौन सा है (Mera Mobile Kaun Sa Hai) और आप लोग जानना चाहते हैं कि मेरा मोबाइल कौन सा है तो आप इस ब्लॉग (Article) को पूरा पढ़ें ताकि आप लोग आसानी से जान सकें कि मेरा मोबाइल कौन सा है ? आइए जानते हैं….

मेरा मोबाइल कौन सा है कैसे जानें

आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने मोबाइल का नाम तो जानते हैं जैंसे की कंपनी नाम जानते हैं बस। लेकिन जब बात मोबाइल के मॉडल की आती है तो आपको इसका नाम नहीं पता होता है। जब भी कोई व्यक्ति हमारे फोन के बारे में हमसे पूछता है तो हमें अपने मोबाइल की पूरी जानकारी के नहीं पता होती है तो उस वक्त हमे इस बारे में सोचना पड़ता है कि मेरा मोबाइल कौन सा है?

मेरे मोबाइल का मॉडल नंबर या नाम क्या है? मेरे मोबाइल का प्रोसेसर क्या है? प्रोसेसर में कितने कोर होते हैं? मेरे मोबाइल का कैमरा कितने मेगापिक्सल का है? ऐसे में हमें इन सब के बारे जनन्ना बहुत जरूरी हो जाता है तो ऐसे में आप अगर अपने मोबाईल (Phone) की सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आसान तरीका हमने आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहा हूँ।

1: सबसे पहले तो आपको ये जानने से पहले अपने मोबाइल की Setting में जाना होगा।

2: इसके बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में About phone के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3: जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो वहां पर हमे काफी जानकरी देखने को मिल जाती है जैंसे की डिवाइस का नाम, मॉडल Ram , स्टोरेज इत्यादि।

4: कुछ फोन में तो हमें About phone में सभी Specification (निर्देश) का विकल्प मिलता है।

जहां पर हमें क्लिक करने पर अपने मोबाइल के और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे जैसे Processor, Camera, Processor Core, RAM, Android Version, Kernel Version आदि।

5: इसके साथ ही हम अपने मोबाइल का सर्टिफिकेशन भी देख सकते हैं कि यह मोबाइल वही है

जो हमें मोबाइल बॉक्स पर मिला है, इसमें हम IP Address और IMEI नंबर का पता लगा पाएंगे।

जब आप IMEI नंबर जान सकते हैं, तो आप सिम के बारे में भी जान पाएंगे।

निष्कर्ष

मुझे आशा है कि आप लोग अब मेरा मोबाइल कौन सा है? (Google Mera Mobile Kaun Sa Hai) से जुड़ी सारी जानकारी पता चल गई होगी। आप लोगों को यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इस article को दूसरों के साथ Share जरूर करें, ताकि सभी को इसके बारे में पता चल सके। आपको धन्यवाद!

 

गूगल (Google) क्या है? | गूगल का मालिक कौन है?

Top 5 Best Budget Gaming Laptop Under ₹50000 In 2022

Shashikant Tiwari
Shashikant Tiwari
I am Shashikant Tiwari. I am a blogger and my responsibilities include doing in-depth research on Indian trending topics, generating ideas for new content.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments