Agarbatti Making Business in Hindi | अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय हिंदी में
Agarbatti Making Business अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम लागत में छोटी-छोटी मशीनें लगाकर अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती का उपयोग आजकल हर घर में, हर धर्म के लोग धार्मिक स्थलों, मंदिरों, मस्जिदों के साथ-साथ अन्य स्थानों जैसे कार्यालयों, दुकानों में और अपने घरों में खुशबू फैलाने के लिए भी किया जाता है। अगरबत्ती का महत्व न केवल पर्यावरण से जुड़ा है बल्कि धार्मिक भी है, अगरबत्ती जलाने से पर्यावरण शुद्ध होता है, लोगों के मन को शांति मिलती है और सकारात्मक मानसिकता का विकास होता है। आजकल लोग अपने घरों में रोजाना अगरबत्ती जलाते हैं, जिससे घर का वातावरण शुद्ध और शांत रहता है।
दोस्तों अगरबत्ती की मांग साल भर बाजार में बनी रहती है, इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए मैं आज की इस पोस्ट में आपके लिए अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Agarbatti making business) की पूरी जानकारी लेकर आया हूं ताकि आप भी अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय (Agarbatti Manufacturing Business) शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकें।
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री (Raw Material for Agarbatti Making)
अगरबत्ती का व्यवसाय बड़े पैमाने पर करने के लिए निम्नलिखित सामग्रियों की आवश्यकता होगी-
- चारकोल डस्ट
- जिगात पाउडर
- सफ़ेद चिप्स पाउडर
- चन्दन पाउडर
- लकड़ी का बुरादा
- बांस स्टिक
- परफ्यूम आयल
- डाई एथिल थैलेट (डीईपी)
- कुप्पम डस्ट
- पेपर बॉक्स
- रैपिंग पेपर
- विभिन्न प्रकार के सुगन्धित तेल
मशीन एवं उपकरण (Agarbatti Making Machine)
अगरबत्ती बनाने के लिए तीन प्रकार की मशीनें आती हैं –
मैन्युअल मशीन (Agarbatti Making Manual Machine)
छोटे पैमाने पर अगरबत्ती का उत्पादन शुरू करने के लिए, एक मैनुअल मशीन अच्छी होगी क्योंकि यह कम लागत वाली और संचालित करने में आसान है।
इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें पैडल को पैदल चलाना पड़ता है, जिसमें 7-8 घंटे में लगभग 20 किलो अगरबत्ती बनाई जा सकती है।
आटोमेटिक मशीन (Agarbatti Making Automatic Machine)
अगर आप अगरबत्तियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप एक स्वचालित मशीन लें क्योंकि इस मशीन से एक मिनट में लगभग 140 से 160 अगरबत्ती बनाई जा सकती है। इससे एक घंटे में करीब 10 किलो अगरबत्ती तैयार की जा सकती है।
फुल्ली आटोमेटिक हाई स्पीड मशीन (Fully Automatic High Speed Machine)
यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित होती है इसमें एक एक्सपर्ट लेबर की जरुरत होती है जो मशीन को चला सके। यह मशीन एक घंटे में लगभग 15 kg अगरबत्ती बना सकती है।
पॉवर मिक्सर मशीन (Power Mixer Machine)
इस मशीन से अगरबत्ती बनांने का मसाला (चारकोल पाउडर,जिगात पाउडर आदि) को मिलाया जाता है, इस मशीन से एक बार में लगभग 15 kg – 17 kg तक माल तैयार हो जाता है।
अगरबत्ती ड्रायेर मशीन (Agarbatti Drayer Machine)
अगरबत्ती के मशीन से बनने के तुरंत बाद उसे सुखाना जरुरी होता है इस लिए अगरबत्ती को सुखाने के लिए ड्रायर मशीन खरीदना भी जरुरी होता है।
पैकिंग मशीन (Agarbatti Packing Machine)
इस मशीन के मदद से बन कर तैयार हुई अगरबत्तियों को पाउच और डिब्बों में पैक किया जाता है।
रॉ मटेरियल और मशीने कहाँ से खरीदें
Agarbatti बनाने में लगने वाले रॉ मटेरियल के लिए आप अपने पास के market में संपर्क कर सकते हैं। अब जहाँ तक बात मशीनों की है तो आप इसे Indiamart की बेबसाईट पर ऑनलाइन पर खरीद सकते हैं।
कितनी जगह की आवश्यकता होगी ? (Agarbatti making business plan)
दोस्तों अगरबत्ती उद्योग को बड़े पैमाने पर शुरू करने के लिए कम से कम 1000 से 1200 वर्ग फुट जमीन की जरूरत होगी जिसमें सभी मशीनें और स्टोर रूम आसानी से स्थापित किए जा सकें।
इन सब चीजों को निपटाने के लिए आपको अपना बिजनेस प्लान भी बनाना होगा जिससे आपको बिजनेस करने में भी मदद मिलेगी।
अगरबत्ती उद्योग में लागत (Agarbatti business project report)
आप इस व्यवसाय को कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं . जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता है. आप इसमें निवेश बढ़ा सकते हैं. हालाँकि शुरुआत में कुछ आवश्यक मशीनों और कच्चे माल की कुल लागत लगभग 150000 से 200000 तक हो सकती है. परन्तु व्यवसाय को और बड़ा करने पर मशीन व मजदूरों पर व्यय बढ़ सकता है जिससे कार्यशील पूँजी भी बढ़ेगी।
आवश्यक लाइसेंस (Agarbatti business license)
आपको Agarbatti उद्योग शुरू करने के लिए कुछ कानूनी दस्तावेज भी बनवाने पड़ेंगे। सबसे पहले आपको एक कंपनी का नामकरण (Name) करके उसे रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनी (ROC) से registration कराना होगा। इसके बाद आपको स्थानीय प्रशासन से जहाँ पर आपकी फैक्ट्री लगी है, वहां से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा इसके अलावा GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं अपनी कंपनी का ब्रांड नाम चुनकर अपना ट्रेडमार्क LOGO रजिस्टर करवाना होगा तथा SSI में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर बृहद पैमाने पर आप INCENSE STICKS का उत्पादन कर रहे हैं तो प्रदूषण बोर्ड से NOC प्राप्त कर लें और फैक्ट्री का लाइसेंस भी प्राप्त कर लें।
अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया (Agarbatti manufacturing process)
Agarbatti making business के लिए सबसे पहले आपको अगरबत्ती की सामग्री को लेकर एक मिक्सचर बनाना होता है इसके लिए चारकोल पाउडर, लकड़ी का बुरादा और जिगात पाउडर को लेकर इसमें पानी डालकर मिक्सचर मशीन में मिक्स करके अगरबत्ती मसाला तैयार करते हैं इसके बाद बम्बू स्टिक की जरूरत पड़ती है फिर तैयार अगरबत्ती मसाले को आटोमेटिक मशीन में डाल दिया जाता है automatic मशीन से अगरबत्ती निकल आती है। इसके बाद अगरबत्ती को ड्रायर मशीन में रखकर सुखा लेते है जब अच्छी तरह से अगरबत्ती सूख जाए तो इसे बण्डल में बांधकर परफ्यूम में डुबोकर निकाल लेते हैं। कुछ देर सूख जाने के बाद Incense Sticks पूरी तरह से पैकेजिंग के लिए तैयार हो जाता है।
पैकेजिंग (Agarbatti ki packing)
पूरी तरह से तैयार अगरबत्ती को डिब्बों में पैक किया जाता है ताकि अगरबत्ती टूट न जाए और लंबे समय तक सुरक्षित रहे। अगरबत्तियों की पैकिंग सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से की जानी चाहिए ताकि पैकेट देखकर ही ग्राहक आकर्षित हों और अधिक से अधिक बिक्री हो सके।
अगरबत्ती उद्योग में होने वाला मुनाफा (Agarbatti Business Profit Margin)
- अगरबत्ती उद्योग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें यदि कुल लागत को हटा दिया जाए तो कुल कार्यशील पूंजी लाभ का 35 से 40% तक कमाया जा सकता है।
- अगर स्वचालित मशीन से उत्पादन हो रहा है तो मुनाफा भी बढ़ सकता है अगर आप अगरबत्ती को सही तरीके से बेचेंगे तो यह व्यवसाय आपके लिए काफी लाभदायक व्यवसाय साबित हो सकता है।
IPL Me Sabse Jyada Run Kiske Hai – खिलाडी का क्या नाम है
अगरबत्ती की सेलिंग बढ़ाने के तरीके (How to increase selling of Agarbatti)
- कोई भी व्यवसाय तभी बढ़ेगा जब उसके द्वारा बनाया गया सामान बिकेगा, इसके लिए आप बिक्री के अलग-अलग तरीके ढूंढ सकते हैं जैसे सेल्स एजेंट रखना.
- लोगों को फ्रेंचाइजी दे सकते हैं, बंपर सेल्स ऑफर, कूपन आदि दे सकते हैं, ताकि आपका सामान बेचा जा सके। वृद्धि होगी।
- निष्कर्ष (Conclusion)- अगर आप Agarbatti Making Business शुरू करना चाहते हैं तो आपका इस व्यवसाय में स्वागत है.
- Agarbatti Manufacturing Business को शुरू करने के लिए अपने नजदीकी Agarbatti Manufacturing Unit में जाकर सर्वप्रथम इसकी जानकारी अवश्य ले लें
- इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अच्छे skilled Staff Management की जरुरत पड़ेगी.
- मेरी राय में आप अपने यहाँ अगरबत्ती बनाने वाले स्टाफ को daily basis या monthly basis सैलरी पर न रखें . बल्कि आप उन्हें Agarbatti Nirman के लिए किलो के हिसाब से पेमेंट करें।
मुझे उम्मीद है की मेरे द्वारा दिए गए इस जानकारी से आप संतुष्ट होने अगर आपको ये Agarbatti Making Business Idea अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों, मित्रों, रिश्तेदारों के मोबाइल पर पढने के लिए शेयर करें धन्यवाद।
Read more :-
त्रिपुरा में कौन कौन से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ? (Business ideas in tripura)
Lucknow Super Giants Team Ka Malik Kaun Hai – मालिक का क्या नाम है