इलेक्ट्रिक बाइक क्या है | Electric bike kya hai
इलेक्ट्रिक बाइक क्या है:- इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी से चलने वाली बाइक है। इसकी बैटरी हमारी मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी की तरह ही चार्ज होती है और खतम होती है इसको चार्ज करने के लिए घर में उपयोग होने वाली बिजली ( इलेक्ट्रिसिटी) से चार्ज किया जाता है।
अर्थात इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की चार्जिंग खतम होने पर इसको दुबारा फिर से बिजली द्वारा चार्ज किया जा सकता है। इसलिए इस बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक कहा जाता है
इलेक्ट्रिक बाइक कैसे काम करती है? | Electric bike kaise kaam krti hai?
इलेक्ट्रिक बाइक में तीन मुख्य कंपोनेंट्स होती है। बैटरी , मोटर और बाइक का चक्का ।
जब हम बाइक का Power On करते हैं तब बैटरी रासायनिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिक ऊर्जा में बदल देती है इस इलेक्ट्रिक ऊर्जा को Electric wire
के माध्यम से बाइक के मोटर में पहुंचाया जाता है जिसकी मदद से मोटर इस इलेक्ट्रिक ऊर्जा को मैकेनिक ऊर्जा में बदल देता है। इस मैकेनिक ऊर्जा को बाइक के चक्का में प्रवाह दिया जाता है और चक्का घूमने लगता है। इस तरह इलेक्ट्रिक बाइक काम करती है।
इलेक्ट्रिक बाइक के फायदे क्या क्या है ?
चालू लागत बहुत कम ( Running cost)
• हम मानते है की आप पूरे साल में 50,000 km तक बाइक को चलते है
• इलेक्ट्रिक बाइक में 1 साल में 50,000 km तक का खर्च लगभग 10 हजार रूपए या उससे भी कम खर्चा होगी।
• वहीं अगर बात करें पेट्रोल बाइक की तो इसमें 1 साल में 50,000 km तक का खर्चा लगभग 1 Lakh रूपए आएगा
• अगर देखा जाये तो एक इलेक्ट्रिक बाइक को 100 km तक चलाने का खर्चा लगभग 20 रुपए आता है ये उन राज्यों के लिए है जहां पर बिजली महंगी है और राज्यों में ये कम भी हो सकती है
• और वहीं पेट्रोल बाइक को देखा जाये तो वो 100 km में 200 तक का खर्च आएगा इसी तरह अगर हम इसी तरह इन दोनों की पूरे साल की बजट का अंतर देखे तो इलेक्ट्रिक बाइक के बजट से पेट्रोल की बजट में काफी ज्यादा अंतर आता है पेट्रोल गाड़ी महंगी है
कम रखरखाव (Low Maintainance)
• Low Maintainance cost यानी की इलेक्ट्रिक बाइक का रख रखाव का खर्च भी बहुत कम है।
• Low Maintainance Time इलेक्ट्रिक बाइक का सर्विस में समय बहुत कम लगता है। यानी बाइक को रख रखाव करने के लिए आपको ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा।
आवाज़ (voice)
इलेक्ट्रिक बाइक में आप आवाज को चालू और बन्द (Silence) दोनों करने का ऑप्शन मिलता है । और ये आवाज पेट्रोल बाइको की तरह ही है।
हल्का वजन | (Light Weight)
इलेक्ट्रिक बाइक का वजन हल्का होता है
प्रदूषण कम | (less pollution)
इलेक्ट्रिक बाइक से जीरो प्रतिशत प्रदूषण होती है। क्यूंकि इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी से चलती है इसलिए इससे कोई भी हानिकारक धुंआ नही निकलती है। इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक Eco·friendly है यह हमारे पर्यावरण के लिए सबसे अच्छी बाइक है।
लेकिन इसमें कुछ ध्यान देने वाली बातें भी हैं इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी लाइफ 6 या 8 साल की होती है उसके बाद प्रयोग न करके उसको खुले में फेक दिया जाता है जिसकी वजह से ही प्रदूषण का बनता है । इसलिए ऐसे expired लिथियम आयन बैटरी का recycling करना बहुत जरूरी है।
यदि पूरे भारत में वाहन बिजली से चलाए जाते हैं, तो बिजली का उपयोग बढ़ जाएगा, तो जाहिर है कि बिजली की उत्पादन क्षमता भी बढ़ानी होगी, इसलिए ताप थर्मल पॉवर प्लांट पर निर्भर रहना होगा जहां बिजली कोयले को जलाने से और इससे उत्पन्न होता है। इससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण को प्रदूषित करता है। एक बड़ी नदी में पानी जमा करने से भी बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन हम इसके उत्पादन की क्षमता को नहीं बढ़ा सकते। क्योंकि नदियों की संख्या की एक सीमा होती है।
गौरतलब है कि कंपनी और सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इसलिए सरकार और कंपनी नई तकनीक का आविष्कार करने की कोशिश कर रही है। ताकि इलेक्ट्रिक वाहन ईको-फ्रेंडली और यूजर-फ्रेंडली बन सकें। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली होंगे।
उन्नत विशेषताएँ | (Advanced Features)
इलेक्ट्रिक बाइक में कई एडवांस फीचर होते हैं जैसे- गूगल मैप लोकेशन, मोबाइल कंट्रोल एप, जिसके जरिए आप मोबाइल एप से बाइक को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे एप की मदद से आप बाइक की आवाज को मनचाही आवाज में बदल सकते हैं। भविष्य में इलेक्ट्रिक बाइक के नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। ऊपर बताई गई इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग टाइम, फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बाजार में है जो महज आधे घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।
इस तरह की इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी आपको मालूम होना अति आवश्यक है।
Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक का चार्जिंग टाइम 5 Hrs (1.5 Hrs Fast Charge)
Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक का चार्जिंग टाइम 4.5 Hrs
FAQ’s : इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी से संबंधित
प्रश्न: इलेक्ट्रिक बाइक कैसे चार्ज होती है?
उत्तर: इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी द्वारा दिए गए आधिकारिक चार्जर से भी चार्ज किया जाता है क्योंकि हम मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करते हैं। फास्ट चार्जिंग में चार्ज होने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है और धीमी चार्जिंग में 4 से 5 घंटे या उससे अधिक समय लग सकता है।
प्रश्न: इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी है?
Ans: 90,000 के आसपास आपको एक अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक मिल जाएगी.
प्रश्न: सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी कंपनी है?
Ans: नई कंपनी Revolt ने इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में Revolt RV 400 और Revolt RV 300 को लॉन्च किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
प्रश्न: सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक बाइक?
उत्तर: रिवोल्ट आरवी 400 और रिवोल्ट आरवी 300
प्रश्न: इलेक्ट्रिक बाइक कैसे बनाते हैं
उत्तर: आप इलेक्ट्रिक बाइक कन्वर्जन किट की मदद से पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं, हालांकि वाहन अधिनियम 1988 की धारा 52 के अनुसार कोई भी व्यक्ति कंपनी द्वारा बनाए गए वाहन में कुछ भी नहीं बदल सकता है। ऐसा करना कानूनी अपराध है।