Thursday, June 8, 2023
HomeBusinessनारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packaged Coconut Water Business...

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packaged Coconut Water Business Plan

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें | Packaged Coconut Water Business Plan

Packaged Coconut Water Business Plan :- नारियल पानी की बात जाये तो सबसे पहली बात यह होगी की यह एक प्राकृतिक पानी है, और ये हमारे सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है । Coconut water में vitamin B, आयोडीन, जिंक, मैंगनीज, सेलेनियम और सल्फ़र बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है । जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होता है । “नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें”

जानकारी के अनुसार रोजाना नारियल पानी पीने से हमारे चेहरे पर ग्लो भी आता है और हमारे शरीर का खून भी बढ़ता है. नारियल पानी के इतने फायदे पढ़ने के बाद आपको इतनी जानकारी तो मिल ही गई होगी। कि व्यक्तियों के माध्यम से क्यों नारियल पानी को पीया जाता है और मार्केट में इसकी इतनी ज्यादा डिमान्ड क्यों रहती है ।

नारियल पानी के ऐसे फायदों के कारण ही आज के समय में नारियल पानी को पैक करके भी बेचा जा रहा है और लोगों के द्वारा यह पानी पैक किया जा रहा है और और लोगो में यह खूब पसंद भी किया जा रहा है. इसलिए आप भी चाहें तो पैकिंग नारियल पानी के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस की ग्रोथ आने वाले भविष्य में और भी ज्यादा होने वाला है ।

पैकेज्ड नारियल पानी के बिज़नेस की मटेरियल ?

पैकेज्ड नारियल पानी के बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको नारियल की आवश्यकता होती है । आपको नारियल खरीदने के लिए नारियल बिक्री करने वाले व्यापारी से कॉन्टैक्ट करना होता है । हमारी सलाह यह है कि आप एक से ज्यादा सप्लायर के कांटेक्ट में रहे ।

ताकि यदि किसी वजह से कोई एक सप्लायर आपको नारियल की सप्लाई नहीं कर पाया तो आपके पास नारियल खरीदने का दूसरा विकल्प तो होगा । कहने का तात्पर्य यह है की एक सप्लायर नारियल की सप्लाई नहीं कर पाया तो आप दूसरे से नारियल की सप्लाई करवा सकते हैं ।

बेहतर नारियल का चयन करें ?

नारियल की बात करें तो यह विभिन्न प्रकार के होते है और आपको इनमे से सही नारियल का चयन करना होता है । जैसे कि कुछ नारियल में जल से ज्यादा मलाई पाया है, जबकि कुछ नारियल ऐसे भी होते हैं जिसमे मलाई के मुकाबले पानी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है । अब आप इससे यह तो समझ गए होंगे कि आपको अधिक पानी वाले नारियल का चुनाव करना होता है । इसलिए आप जिस भी सप्लायर से नारियल की सप्लाई करवाने वाले हैं उससे वही नारियल की सप्लाई करवाए जिसमे पानी की अधिक मात्रा हो ।

आपको बता दें कि हरे नारियल पानी का टेस्ट बहुत अच्छा होता है और इन नारियल का इस्तेमाल लोग इस धंधे में करते हैं. इसका मतलब है कि आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके आपूर्तिकर्ता केवल हरे नारियल की आपूर्ति करें।

पैकेज्ड नारियल पानी के व्यापार से जुड़े उपकरण?

यदि आप पैकेज्ड नारियल पानी के बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको दो मशीन की आवश्यकता होती है । पहला तो आपको एक्सट्रैन्शन और दूसरा फ़िल्ट्रेशन । आप इन दोनों मशीन को नजदीक मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप चाहें तो इन दोनों मशीन को ऑनलाइन ऑर्डर कर के भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ।

Village Business Ideas – गांव में शुरू करें यह बिज़नेस, होगी लाखों रुपए की कमाई !

अपने बिज़नेस की अच्छी प्लानिंग करनी होगी ?

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अच्छी रिसर्च करनी होगी, फिर उस रिसर्च की मदद से नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें, इससे संबंधित एक योजना रेडी करनी होती है । आपको इस योजना को किसी चिज पर लिखना कि आप किस प्रकार से, कब और कितनी पूंजी के साथ इस बिज़नेस की शुरुआत करने वाले हैं । इसके साथ ही साथ इस योजना को रेडी करते वक्त आपको नारियल पानी की कंपनी का नाम भी डिसाइड करना होता है ।

नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें और जगह का सही चुनाव करना?

नारियल पानी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक बेहतर लोकेशन का चुनाव करना आवश्यक होता है । आप चाहें तो किसी इंडस्ट्रियल लोकेशन में किसी स्थान को भाड़े पर लेकर नारियल पानी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं । आपको ऐसे ही लोकेशन का चुनाव करना होगा क्योंकि इस लोकेशन में बिजली और पानी का साधन और लेबर अच्छे से प्राप्त हो जाएगा ।

यदि आप दक्षिण भारत के क्षेत्र में अपना “नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें” का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको उस स्थान का चयन करना चाहिए जो नारियल के खेत के पास हो। क्योंकि ऐसा करने से आपका ट्रान्सपोरशन का खर्च बच जाएगा और इसके साथ ही साथ आपका समय की भी बचत हो जाएगा ।

Low budget Business Ideas In Hindi – कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस प्लान !

अपने बिज़नेस की रजिस्ट्रेशन करें और कानूनी जरूरतों को पूरा करें ?

अगर आप किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको उस बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है । इसलिए “नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें” से संबंधित योजना शुरू करने के बाद आप जल्द ही अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करवा ले ।

किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने से पहले, आपको राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और परमिट प्राप्त करने होते हैं और सभी व्यवसायों के लिए विभिन्न प्रकार के लाइसेंस प्रदान किए जाते हैं। इसलिए आपको यह जानकारी प्राप्त करना होता है कि नारियल पानी के बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको किन लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती है और इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद आप आसानी से उस लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

नारियल पानी के कीमत :-

नारियल की कीमत के बारे में बात करें तो यह हमेशा एक जैसी नहीं होती है और सीजन के मुताबिक बदलते रहते हैं । सर्दी के सीजन में नारियल पानी की बिक्री काफ़ी कम हो जाता है, जिसके वजह से नारियल पानी की कीमत बहुत कम हो जाते हैं । जबकि गर्मी के सीजन में इसकी डिमांड एकाएक काफ़ी अधिक हो जाता है, जिसकी वजह से इसकी कीमत भी बढ़ जाती हैं ।

लोन लेकर भी शुरू कर सकते हैं बिज़नेस ?

किसी भी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको पूंजी की आवश्यकता होती है । इसलिए यदि आपके पास इस नारियल पानी बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए निवेश के रकम नहीं है, तो आप ऋण लेकर भी बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं ।

निष्कर्ष:- आपको ये आर्टिकल पढ़ कर कैसा लगा “नारियल पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें” ये बात आप हमें कमेंट के माध्यम से साझा कर सकते हैं और मैंने इस आर्टिकल में आपको हर वो चीज बताने की कोशिस की है जो की एक व्यसाय के बारे में जानने की जरूरत एक व्यसाय शुरू करने वाले को होती है

 

Read more:-

 गैस एजेंसी बिज़नेस | Gas Agency Business

सीएनजी पंप बिजनेस आइडिया | CNG Pump Business Idea

Shashikant Tiwari
Shashikant Tiwari
I am Shashikant Tiwari. I am a blogger and my responsibilities include doing in-depth research on Indian trending topics, generating ideas for new content.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments