Play Store में App कैसे बनाए और Publish कैसे करें 2024
Play Store Me App Publish Kaise Kare:दोस्तों क्या आपने भी कोई एप्लीकेशन बनाया है (Play Store में App कैसे बनाए) जिसे आप Google Play Store में पब्लिश करना चाहते हैं? और आपको पता नहीं है कि एक App को Google Play Store में कैसे पब्लिश किया जाता है तो यह लेख आपके लिए ही है.
इस लेख में हमने आपको Google Play Store में ऐप को पब्लिश करने की पूरी प्रक्रिया बताई है। जैसे कि प्ले स्टोर में किसी ऐप को पब्लिश करने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किसी एप को पब्लिश करने में कितना खर्च आएगा, ऐसी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिए मिलने वाली है।
तो दोस्तों आर्टिकल के अंत तक बने रहें तभी आप समझ पाएंगे कि ऐप को प्ले स्टोर में कैसे पब्लिश किया जाता है अगर आप आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ते हैं तो आपको ऐप पब्लिश करने में किसी तरह की दिक्कत आ सकती है।
गूगल प्ले स्टोर क्या है (Playstore Kya Hai Hindi)
Google Play Store Android उपयोगकर्ताओं के लिए एक Google सेवा है, जहाँ से आप अपने Android फ़ोन के लिए सभी प्रकार के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। “App कैसे बनाए”
अगर आप एक Android यूजर हैं तो आपको Play Store के बारे में जरूर पता होना चाहिए। चूंकि यह एक Google उत्पाद है, इसलिए लोग Play Store पर भरोसा करते हैं। किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड करने के लिए हम Play Store की मदद लेते हैं। अधिकांश ऐप डेवलपर भी अपने ऐप को Google Play Store पर ही प्रकाशित करते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर एप्प पब्लिश कैसे करें (Play store par App publish kaise kare)
अगर आपने बहुत अच्छा एप्लीकेशन बनाया है तो आप भी अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर ही पब्लिश करें, क्योंकि यह एक भरोसेमंद ऐप डाउनलोडिंग प्लेटफॉर्म है और यहां से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आपके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपके द्वारा बनाए गए ऐप से लोगों को फायदा होगा तो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आपके ऐप को इंस्टॉल करेंगे, जिससे आप AdMob के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ऐप को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करने से पहले उसके क्राइटेरिया के बारे में जानना जरूरी है, जब आप गूगल के सभी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तभी आप अपने एप को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर में एप्प पब्लिश करने के मापदंड (Criteria)
ऐप को Google Play Store में प्रकाशित करने के लिए, निम्नलिखित मानदंड हैं, जिनका आपको पालन करना होगा –
- आपका आवेदन Google की नीति का पालन करता है।
- आपका ऐप कैसीनो, जुआ, हैकिंग, क्रैकिंग, सेल्फ क्लिक प्रकार का नहीं होना चाहिए।
- ऐप प्रकाशित करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम से ऐप को पब्लिश कर सकते हैं।
- ऐप को प्रकाशित करने के लिए आपके पास एक Google Play कंसोल खाता होना चाहिए।
- ऐप को पब्लिश करने के लिए आपको एक बार 25 डॉलर का भुगतान करना होगा, उसके बाद आप कितने भी ऐप को प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं।
Play Store Me App Kaise Banaye or Publish Kaise Kare
यदि आप इस लेख में उल्लिखित सभी Criteria को Pass करते हैं, तो आप आसानी से अपना आवेदन Google Play Store में प्रकाशित कर सकते हैं।
सबसे पहले आप एक एप्लीकेशन बनाएं उसके बाद प्ले स्टोर में ऐप को पब्लिश करने के लिए आपको गूगल प्ले कंसोल अकाउंट बनाना होगा और 25 डॉलर का भुगतान करना होगा, उसके बाद ही आप किसी भी एप्लिकेशन को प्ले स्टोर में पब्लिश कर सकते हैं। Play कंसोल अकाउंट की मदद से आप बनाए गए ऐप्स को Playstore पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे यह किसी भी यूजर को इंस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा।
Play Console Account कैसे बनाए
Play Store कंसोल खाता बनाने और Android ऐप प्रकाशित करने का आसान तरीका
कंसोल खाता बनाने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
Step 1 – सबसे पहले आप Google में आएं और Google Play कंसोल को सर्च करें। फिर जो वेबसाइट नंबर एक पर होगी उस पर क्लिक करके प्ले कंसोल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएं.
#Step 2 – इसके बाद सबसे नीचे आपको Review नियम और सेवा का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें और Google Play कंसोल के नियम और शर्तें स्वीकार करें।
Step 3 – इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो में एक फॉर्म खुलेगा, इसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर डालें और नीचे दिए गए दोनों बॉक्स पर टिक करें। इस फॉर्म को भरने के बाद आप नीचे Create Account and Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
#चरण 4 – अंत में अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से $25 का भुगतान करें। इस तरह आपका अकाउंट गूगल प्ले कंसोल पर बन जाएगा और आप प्ले स्टोर में ऐप को पब्लिश करने के योग्य हो जाएंगे।
एप्प अपलोड या पब्लिश कैसे करें (App Publish kaise kare)
जब आपका Play कंसोल खाता बन जाए, तो अपना ऐप्लिकेशन प्रकाशित करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें. (App कैसे बनाए)
#Step 1 – सबसे पहले अपने Play कंसोल अकाउंट में लॉगिन करें और वहां Add A New Application पर क्लिक करें।
#स्टेप 2 – इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, ऐप का नाम दें और ऐप की भाषा चुनें।
#Step 3 – इसके बाद आपको Upload Your First Apk To Production में जाना है और आपने जो ऐप बनाया है उसे सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है।
#Step 4 – इसके बाद जब आपका ऐप सफलतापूर्वक अपलोड हो जाएगा, तो अपने ऐप के बारे में एक विवरण लिखें और स्क्रीनशॉट, आइकन और ऐप के अन्य सभी विवरण भी भरें।
#स्टेप 5 – इसके बाद आपको प्राइसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन वाले ऑप्शन में जाना है, अगर आपका ऐप पेड है यानी लोगों को इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने हैं तो आप पेड को सेलेक्ट करें और अगर लोग फ्री में आपकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो फ्री को सेलेक्ट करें। एक।
#Step 6- ये लास्ट स्टेप है, आपको ऊपर दायीं तरफ Publish This App का Option मिलेगा। आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करके पब्लिश कर दें।
इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों तक इंतजार करना होगा, Google टीम आपके एप्लिकेशन की समीक्षा करती है और आपके ऐप को Google Play Store में प्रकाशित करती है।
तो दोस्तों यह एक आसान सी प्रक्रिया थी जिससे आप आसानी से अपने एप्लीकेशन को Google Play Store में Publish कर सकते हैं।
APP को ज्यादा लोगों से डाउनलोड कैसे कराए
- अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपका ऐप डाउनलोड करें तो इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपना ऐप बनाएं ताकि लोगों को कुछ मदद मिले ताकि वे आपके ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकें।
- लोगों की जरूरत के हिसाब से ऐप्स बनाएं।
- यूनिक ऐप बनाएं, अगर आप इस तरह का एप्लिकेशन बनाते हैं जो पहले से ही प्ले स्टोर में बड़ी मात्रा में उपलब्ध है तो अधिक लोग आपके ऐप को इंस्टॉल नहीं करेंगे।
- अपने ऐप को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और उन्हें भी साझा करने के लिए कहें।
- ऐप बनाने और प्रकाशित करने के बाद अधिक डाउनलोड के लिए Google Ads का उपयोग करें।
FAQ: एप्प पब्लिश करने से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न
Google Play Store में किसी ऐप को प्रकाशित करने में कितना खर्च आता है?
Play Store में ऐप को प्रकाशित करने में $25 लगते हैं, जो कि One Time Payment है, उसके बाद आप Play Store में अनलिमिटेड ऐप को प्रकाशित कर सकते हैं।
Google Play कंसोल खाता क्या है?
Google Play कंसोल Google का ही एक उत्पाद है, जिसे Google ने उन लोगों के लिए बनाया है जो अपने ऐप को Play Store पर प्रकाशित करना चाहते हैं। केवल जब आपके पास Google Play कंसोल खाता हो, तो आप एप्लिकेशन को Play Store में प्रकाशित कर सकते हैं।
किसी ऐप को प्ले स्टोर में पब्लिश करने में कितने दिन लगते हैं?
Play Store में ऐप को पब्लिश होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है, कई बार यह समय इससे भी ज्यादा हो सकता है।
हमने सीखा – प्ले स्टोर पर APP कैसे बनाये हिंदी में
इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि Play Store Me App Publish Kaise Kare। (App कैसे बनाए) इस लेख में, हमने आपको सभी जानकारी सरलतम शब्दों में प्रदान करने का प्रयास किया है, ताकि आपको समान जानकारी के लिए अन्य ब्लॉगों पर जाने की आवश्यकता न हो।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा, आप इस लेख को प्ले स्टोर में ऐप कैसे बनाते हैं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Read more:
Comment on “Play Store में App कैसे बनाए और Publish कैसे करें 2024”